चकरोड के विवाद में मारपीट आधा दर्जन घायल 

138

मरदह गाजीपुर।थाना क्षेत्र के पृथ्वीपुर गांव में पंचायत के दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट आधा दर्जन घायल।मालूम हो कि सोमवार को पंचगणों के बीच सार्वजनिक चकरोड को लेकर गांव के श्यामसुंदर बिन्द व नरेश बिन्द के बीच बातचीत चल रही थी कि इसी दौरान तू तू मैं मैं में दोनों पक्षों परिजन आमने-सामने हो देखते ही देखते दोनों तरफ से ईट पत्थर व लाठी डंडे चलने लगे मौके की नजाकत को देखते हुए पंचगणों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुँची पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराते हुए घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुँचाया।मारपीट में एक पक्ष से श्यामसुंदर बिन्द 30 वर्ष, कालीचरण बिन्द 24 वर्ष, मीरा देवी 60 वर्ष वहीं दूसरे पक्ष से नरेश बिन्द 60 वर्ष, महेन्द्र बिन्द 32 वर्ष, पिन्टू बिन्द 23 वर्ष घायल हुए।इस सबंध में थाना प्रभारी दुष्यंत सिहं ने बताया कि दोनों पक्षों के तहरीर पर एक दूसरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।