चाकू के हमले में युवती गंभीर रूप से घायल,वाराणसी रेफर

142

मरदह गाजीपुर।चाकू के हमले में युवती गंभीर रूप से घायल क्षेत्र में मची सनसनी।मालूम हो कि थाना क्षेत्र के स्थानीय गांव में एक युवक ने मंगलवार की शाम तीन बजे एक युवती के ऊपर दिनदहाड़े चाकू से घर में घुसकर ताबड़तोड़ पांच हमला कर गंभीर रूप से घायल करने के बाद मौके फरार हो गया।जानकारी अनुसार अंतिमा सैनी 20 वर्ष पुत्री बसंत सैनी मंगलवार को अपने घर में अकेले मौजूद थी।उसकी माँ नरवर गांव स्थित दूसरे मकान पर चल रहे निर्माण कार्य को देखने गयी थी।उसी दौरान उसी की सगी बहन प्रतिमा सैनी का जेठ पवन सैनी 30 वर्ष घर में आया और किसी बात को लेकर पहले दोनों खुब कहासुनी व नोकझोंक हुई।जिसके कुछ क्षण बाद वह युवती पर चाकू से चार पांच बार हमला कर दिया,घायल अवस्था में जब युवती उसके चंगुल से छूटकर दरवाजे से बाहर निकल शोर मचाई तो,आरोपी अपने साथी के साथ बाइक से फरार हो गया।इस घटना की जानकारी होने पर परिजनों सहित गांव में सनसनी मच गई ग्रामीणों की मदद से युवती को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां से चिकित्सक प्राथमिक उपचार करते हुए गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल मऊ रेफर कर दिया वहां से भी युवती को ट्रामा सेन्टर वाराणसी के लिए भेज दिया गया।इधर घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस तत्काल हरकत में आई अस्पताल पहुँच छानबीन में जुट गयी।घायल युवती की मां बसंती देवी ने एक नामजद युवक के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी।इस सबंध में थानाध्यक्ष राजकुमार यादव ने बताया कि बसंती देवी की तहरीर पर पवन सैनी पुत्र प्रभुनाथ सैनी,निवासी महाराजगंज आजमगढ़ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश किया जा रहा है।