मरदह गाजीपुर।थाना के रायपुर गांव में पशुपालक संजय यादव एवं रामविलास विश्वकर्मा की दरवाजे पर बाँधी गयी भैस चोरी करने के प्रकरण में मरदह पुलिस ने तहरीर के आधार पर हैदरगंज गांव निवासी निजामुद्दीन उर्फ अप्पु,कुर्बान अहमद पुत्रगण मुमताज,पप्पू अहमद पुत्र इकबाल अहमद,इस्लाम अहमद पुत्र वकील अहमद के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज है।पशु पालकों ने तहरीर में आरोप लगाया है कि 5 जनवरी की रात्रि में उक्त चारो ने दरवाजे पर बाँधी गयी भैसे पैदल खोलकर ले गए कुछ दूरी पर जाने पर पिकप गाड़ी पर भैसों को पिकप से ले गए पिकप के साथ ही एक सफेद स्कॉर्पियो गाड़ी भी साथ मे थी। घटना के बाद सुबह उक्त स्कार्पियो गाड़ी आरोपियों के दरवाजे पर खड़ी थी जिसको इन लोगो ने बाद में दरवाजे से कही अन्यत्र हटा दिया है।मरदह थानाध्यक्ष राजकुमार यादव ने बताया कि आरोपियों को सीघ्र गिरफ्तार कर भैस बरामद कर लिया जाएगा।