मरदह गाजीपुर।शिक्षा क्षेत्र के चार परिषदीय विद्यालय के चार प्रधानाध्यापक के सेवानिवृत्त होने के उपरांत भावभीनी विदाई दी गई।मालूम हो कि प्राथमिक विद्यालय सोढ़रा के प्रधानाध्यापक दुनिया राम, प्राथमिक विद्यालय गोविन्दपुर कीरत की प्रधानाध्यापिका राधिका यादव,सहायक अध्यापक श्रीप्रकाश सिंह,कम्पोजिट विद्यालय भवरहां के प्रधानाध्यापक रामऔतार सिंह चौहान के 31 मार्च को अवकाश प्राप्त करने के उपरांत ब्लाक संसाधन केंद्र के परिसर में समारोह पूर्वक माल्यार्पण करते हुए शिक्षकों ने अंगवस्त्रम् स्मृतिचिह्न भेंट कर सम्मानित करते हुए भावभीनी विदाई थी।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि खंड शिक्षाधिकारी डा.कल्पना ने कहा कि सेवानिवृत्ति नौकरी की एक प्रक्रिया जिससे जुड़े लोगों को एक दिन इससे गुजरना पड़ता है।चारों शिक्षकों का शिक्षा क्षेत्र में एक अनुक्ररणीय योगदान रहा बिना किसी भेदभाव व मतभेद के इन्होनें ने शिक्षक कार्य पूरी ईमानदारी व निष्ठा लगन के साथ संपादित किया इनका यह कृति हमेशा शिक्षा विभाग के वरदान साबित होगी तथा शिक्षकों के लिए प्रेरणा स्रोत बनेगी।आगे सभी शिक्षकों से अपील की गई कि आप लोग शिक्षा क्षेत्र मरदह को आर्दश शिक्षा क्षेत्र बनाने में सहयोग करे,शिक्षकों ने भी आश्वासन दिया कि हम सभी लोग सहयोग करने के लिए कटिबद्ध।इस मौके पर ग्राम प्रधान ज्योत्सना पटवा,पूर्व प्रधान उमरावती सिंह,भगवान पटवा, वीरेन्द्र सिंह,प्रभांस कुमार, इकबाल अहमद,राजेश कुमार, दुर्गा सिंह,पंकज गुप्ता,विनोद जायसवाल,जवाहर राजभर,अक्षय कुमार,राजेश चौबे, अमित कुमार,माया सिंह,विजयी यादव,रामनयन यादव, रामबरन यादव, आदि लोग मौजूद रहे।