चार शिफ्टों में हुई बीएलओ और सुपरवाइजरो की बैठक

121

जमानियां गाजीपुर।आगामी विधानसभा निर्वाचन को लेकर शनिवार को स्थानीय तहसील सभागार में एसडीएम जमानिया भारत भार्गव के अध्यक्षता में जमानिया तहसील क्षेत्र के समस्त बीएलओ और सुपरवाइजर की बैठक चार शिफ्टो में संपन्न हुई। उप जिलाधिकारी जमानिया ने समस्त बीएलओ को निर्देशित करते हुए कहा कि 80 प्लस आयु वर्ग व दिव्यांग मतदाताओं से जल्द से जल्द प्रपत्र 12 डी भरवा कर संकलित कर लिया जाए। जिससे निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 80 प्लस और दिव्यांग मतदाताओं को घर से ही मतदान करने की सुविधा उपलब्ध करवाई जा सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि ऑनलाइन प्राप्त प्रारूप 6 का जल्द से जल्द निस्तारण कर दिया जाए और सभी बूथों पर आवश्यक मूलभूत सुविधाओं का सत्यापन करके उसकी रिपोर्ट तहसील में जमा कर दी जाए। 25 जनवरी को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता दिवस के संबंध में उन्होंने बताया कि गांव के सम्मानित और गणमान्य तथा नए मतदाताओं को मतदाता जागरूकता दिवस के दिन ज्यादा से ज्यादा मतदान करने और लोगों को जागरूक करने की शपथ दिलाई जाए। इस बैठक में तहसील दार जमनिया लाल जी भी उपस्थित रहे।