चुनावी सरगर्मी में कुछ वादे-कुछ कसमों के बीच लिया मतदान की शपथ 

112

मरदह गाजीपुर।युवाओं को तकनीकी शिक्षा मुहैया कराने वाले को वोट।इस समय चुनावी सरगर्मी सिर चढ़कर बोलने लगी है।हर चट्टी-चौराहों पर मतदाता अपने-अपने दल के प्रत्याशियों का हराने जिताने की चर्चा कर रहे हैं। लेकिन आज स्वास्थ्य,शिक्षा व सड़क जैसा ज्वलंतशील मुद्दा लुप्त हो रहा है।लोग धर्म,संप्रदाय व जाति-पाति के मकड़जाल में फंस कर रह गए हैं।आज भी जहुराबाद विधानसभा क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं से महरूम है यहां तकनीकी शिक्षा,स्वास्थ्य और युवाओं के लिए रोजगार परक संसाधन तक नहीं है।अब लोग जागरूक हो रहे हैं।प्रबुद्ध वर्ग ने ठाना है कि जाति-धर्म से ऊपर उठकर ऐसी सरकार को लाएंगे जो क्षेत्र को विकसित बरने तथा युवाओं को रोजगार प्रदान कराने का भरोसा देगी।क्षेत्र के एम. आर. डी. पब्लिक स्कूल सेवठा सिगेंरा के परिसर में शिक्षकों सहित प्रबुद्ध वर्ग ने शत् प्रतिशत मतदान की शपथ लेते हुए दूसरे को जागरूक किया।

आज चुनाव दलगत राजनीतिक पार्टियों द्वारा जाति-धर्म व संप्रदाय में बांट दिया गया है।जो आपसी सौहार्द को बिगाड़ रही है जिससे राष्ट्र व संविधान दोनों पर खतरा है : श्रीनाथ यादव

आज का चुनाव पार्टी व जाति-धर्म के नाम पर हो रहा है।इस मकड़जाल से लोगो को निकलना होगा और यह बताना होगा कि जनप्रतिनिधियों को टिकट जनता देती है।राजनीतिक पार्टी नहीं।तभी विकास संभव है।

: मनोज प्रजापति

आज क्षेत्र में स्वास्थ्य और शिक्षा सबसे बड़ा मुद्दा है। जो हर एक व्यक्ति की आवश्यकता है।जिससे हम लोगों के जीवन व भविष्य का निर्माण कर सकते हैं। इसी में हर वर्ग व समाज का हित हैं: मधु यादव

पहले चुनाव उत्सव होता था,लेकिन जातिगत पार्टियों ने इसे खत्म कर दिया है।लोग एक दूसरे को नीचा दिखाने में लगे हुए हैं।जिससे आपसी मुद्दों के साथ भाईचारा विलुप्त हो रहा है।यह सोचने का विषय है।

: रिंकी सिंह

बेरोजगारी व महंगाई को दूर करने वाली सरकार बने और बेरोजगार युवाओं को तकनीकी शिक्षा मुहैया कराने के साथ उद्योग धंधा का जाल बिछाया जाए।

: मनीषा प्रधान

जनप्रतिनिधि शिक्षित व ईमानदार छवि का होना चाहिए।तभी क्षेत्र का विकास संभव है।लेकिन आज लोग पार्टी के नाम पर विकास के मुद्दों से भटक गए हैं।जो देश व प्रदेश के विकास के लिए बाधा बन रहा है। : अजीत यादव

सड़कों व खेतो में घूम रहे छुट्टा पशुओं से कहीं किसान तो कहीं राहगीर परेशान हैं।किसी की जान जा रही है तो कही किसानों का नुकसान हो रहा है जो इस चुनाव में बड़ा मुद्दा बना हुआ है। : अजीत यादव

सबसे बड़ा मुद्दा संपर्क मार्ग है।सभी मार्ग गड्ढे में तब्दील हो गए हैं।मरम्मत के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है।मानक के अनुरूप कार्य न होने के चलते सड़कें टूट रही हैं। : सत्यार्थ सिंह

हम ऐसी सरकार बनाएंगे जो राष्ट्र व संविधान की सुरक्षा करे।साथ ही देश के अमर शहीदों के साथ सीमा पर तैनात जवानों का सम्मान करें।विकास के मुद्दे को भी प्राथमिकता से करा सके।: अमित यादव

 

जनपद में उद्योग व धंधों के अभाव में बेरोजगार युवा परेशान हैं।आज ऐसे जनप्रतिनिधि की आवश्यकता है जो इन युवा बेरोजगारों की आवाज सदन तक पहुंचा सकें और उन्हें रोजगार मुहैया करा सकें।: मिथिलेश तिवारी