मरदह।आगामी सात मार्च को होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में लागू आदर्श आचार संहिता का शत् प्रतिशत पालन के प्रशासनिक अमला चुस्त,चुनाव के परिणाम आने तक जनपद में रहने वाले हर शख्स को इसका पालन करना होगा।अन्यथा इसके उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई भी की जा सकती है।सामान्तया,स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा बनाए गए नियमों को उस चुनाव की आदर्श आचार संहिता कहते हैं।इसके लागू होते ही शासन और प्रशासन के कामकाज के तरीके में कई अहम बदलाव हो जाते हैं।भीड़ भाड़ पर प्रतिबंध के साथ अनेक प्रकार के तौर तरीके अपनाएं जाते हैं।इसी क्रम में क्षेत्रीय प्रशासन व शासन की महत्ता बढ़ने के साथ ही जिम्मेदारी का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करने का अवसर भी देखने को प्रायः मिलता है।मरदह क्षेत्र में पुलिस प्रशासन अपनी जिम्मेदारियों को निभाने में काफी आगे चल रहा है।क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने व चुनाव आदर्श आचार संहिता का शत् प्रतिशत पालन करने व लोगों से कराने के लिए क्षेत्रीय प्रशासन अर्लट मूड़ में, मालूम हो कि मरदह थाना क्षेत्र के अंतर्गत तीन विधानसभा क्षेत्र के 146 बूथ आते हैं।जिसमें जहुराबाद विधानसभा के 61, जंगीपुर विधानसभा के 83 व जखनियां विधानसभा के 2 सहित कुल 73 पोलिंग स्टेशन हैं जिसमें जंगीपुर विधानसभा में 44 व जहुराबाद विधानसभा के 27 एवं जखनियां विधानसभा के 2 मतदान केन्द्र में 21 क्रिटकल में 12 जंगीपुर विधानसभा व 9 जहुराबाद विधानसभा सहमत 52 सामान्य शामिल है।मरदह थानाध्यक्ष राजकुमार यादव ने बताया कि आदर्श आचार संहिता पालन के लिए हम सभी तैयार है।इसी कड़ी में मरदह पुलिस द्वारा चुनाव के मद्देनजर निरोधात्मक कारवाई प्रतिदिन जारी क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए किया जा रहा है जिससे अपराध वृत्ती में शामिल लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।थानाध्यक्ष राजकुमार यादव ने बताया कि आदर्श आचार संहिता पालन के लिए हम पूरी तरह तैयार है।इसी कड़ी में शांतिभंग की आशंका को देखते हुए 2070 सौ लोगों को 107/116 में पाबंद किया गया।साथ ही 34 व्यक्तियों को धारा 151 में चालान किया गया। 7 अवैध शराब पर कारवाई, 34 लोगों पर 110 जी की कार्यवाही , 4 के खिलाफ गुंडा एक्ट की कारवाई।थाना क्षेत्र में मौजूद कुल 457 शस्त्र में से 214 थाने में जमा हुए, 22 निरस्त, 8 मृतक, 83 गैर जनपद, 106 दुकान पर जमा, 24 शेष लोगों के पास पड़े हुए हैं।कस्बा सहित अन्य चट्टी चौराहे पर पैदल गश्त करके लोगों को शांति व्यवस्था कायम रखने का निर्देश व अपील किया गया।