चुनाव में विश्वासघाती भाजपा को सजा देंगे किसान:एसकेएम

145

गाजीपुर।संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय नेता हन्नान मोला,मध्यप्रदेश से डा.सुनीलम,किसान सभा प्रदेश महामंत्री मुकुट सिंह,क्रांतिकारी किसान यूनियन के प्रदेश प्रभारी शशिकांत, अखिल भारतीय क्रांतिकारी किसान सभा के विमल त्रिवेदी, किसान संग्राम समिति के सत्यदेव पाल ने प्रेस क्लब (पत्रकार भवन) में प्रेस वार्ता की।प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरूआत में,हन्नान मोला ने स्पष्ट किया चुनाव में भाजपा को वोट न देने का कदम किसानों को मज़बूरी में उठाना पड़ा है क्योंकि भाजपा सरकार ने आन्दोलन वापसी के समझौते के वक्त जो लिखित वादे किए वह पूरे नहीं किए हैं। सरकार ने वादाखिलाफी की है।और न एमएसपी पर कमेटी बनाई,न आंदोलन के दौरान किसानों पर लगाए मुकदमे वापस लिए,न ही शहीद किसानों के परिजनों को सहायता दी।इसके उलट लखीमपुर के मुख्य साजिशकर्ता अजय मिश्र टैनी को मंत्री बनाए हुए हैं,साथ ही चार किसानों और एक पत्रकार की हत्या के दोषी मंत्री पुत्र को जमानत देकर किसानों के जख्म पर नमक छिड़कने का काम किया डा.सुनीलम ने कहा कि गौ रक्षा के नाम पर योगी सरकार ने किसानों के पशुओं को आवारा बना दिया है और किसानों की फसल को आवारा पशुओं का चारा बना दिया है।ध्रुवीकरण की जो कोशिश पश्चिमी उत्तर प्रदेश में किसानों ने फेल कर दी है,फिर से वही प्रयास भाजपा द्वारा किया जा रहा है।जिसे किसान सफल नहीं होने देगा। भाजपा को सत्ता से खदड़ने की हवा पश्चिम से चली, पूर्व तक आंधी बन चुकी है।संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं ने कहा कि भाजपा का चुनाव हारना तय है लेकिन यदि उत्तर प्रदेश सरकार जिला पंचायत चुनाव की तरह गड़बड़ी भी कर सकती है।
किसान नेताओं ने कहा कि बुलडोजर बाबा मतदाताओं को डराकर वोट लेना चाहते हैं जबकि 380 दिन के किसान आंदोलन ने साबित कर दिया है कि किसान किसी भी हालत में डरने वाला नहीं है।प्रेस वार्ता के दौरान कृषि भूमि बचाओ आन्दोलन के अमर नाथ, रामाश्रय यादव,जय किसान आंदोलन के डा.चन्द्रदेव यादव, किसान सभा के नसीरूद्दीन,जय किसान आन्दोलन के रमेश यादव भी मौजूद रहे।