मरदह गाजीपुर।सोमवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मरदह के अंतर्गत 15 से 18 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण किया गया।जिसमें अलगू यादव इंटर कॉलेज बरेंदा में 242 छात्र छात्राओं का टीकाकरण ए.एन.एम.शोभा भारती,सीएचओ अमरदीप ने किया।शशांक शेखर इंटर कॉलेज हरहरी 61 के बच्चों को ए.एन.एम.सुषमा सिंह,सीएचओ संजू ने वैक्सीन लगाया।बैजनाथ हनुमान इण्टर हैदरगंज में 75 विद्यार्थियों को ए.एन.एम.प्रमिला देवी,सीएचओ कविता ने वैक्सीन लगाया।गांधी इंटर कॉलेज सिंगेंरा में 142ए.एन.एम.कलई देवी व सीएचओ खुशबू व धनंजय पाण्डेय,ने टीकाकरण किया।शांति निकेतन इंटर कालेज बरही में 182 छात्र छात्राओं को ए.एन.एम. प्रियंका सिंह, सीएचओ सरोज व स्वामीनाथ ने कोविड टीकाकरण किया।अंबिका इण्टर कालेज बौरी में 42 छात्र छात्राओं को ए.एन.एम.लालसा यादव,सीएचओ अमरनाथ ने टीका लगाया।इसी क्रम में आजाद इण्टर कालेज रामपुर फतेहपुर 100 बच्चों को,सी.पी.आई. उ.मा.विद्यालय हरकरनपुर में 105 बच्चों को कोविड टीकाकरण किया गया।