मरदह गाजीपुर।विधानसभा चुनाव को लेकर प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।जनप्रतिनिधि के तहत क्षेत्र के लोगों ने उनके क्षेत्र का विधायक ऐसा हो जो जनता की मुश्किलों को हल कर सके और उनकी बातों को सुने। कहते है कि अक्सर देखा जाता है कि चुनाव के समय प्रत्याशियों द्वारा कही गई बातों और वादों में चुनाव जीतने के बाद फर्क आ जाता है। वह अपने चुनावी वादों को पूरा करने की दिशा में कम ही काम कर पाते हैं।
बेरोजगारों के लिए रोजगार को बढ़ावा देने वाला जनप्रतिनिधि इस बार चुनना है।जनप्रतिनिधि ऐसा होगा जो सभी के हित में कार्य करे,उनके सम्मान की रक्षा करे : रामआशीष गुप्ता डोड़सर
ऐसा विधायक हो जो सभी को उनका वैधानिक अधिकार दिला सके।सभी लोगों की रक्षा हो सके।क्षेत्र के विकास में बिना भेदभाव के कार्य करे : लल्लन सिंह मरदह
हमारा जनप्रतिनिधि युवा,जवान,बुजुर्ग की सुरक्षा तय कर सके।उन्हें भी अपना व्यवसाय प्रारम्भ करने का अवसर दिला सके।ऐसा जनप्रतिनिधि चाहिए : अशोक कुमार सिंह पीपनार
बेटा व बेटियों की शिक्षा,उनके बेहतर भविष्य को लेकर संजीदा हो।उनके हित में कार्य करे। हम इस बार ऐसे ही जनप्रतिनिधि का चुनाव करेंगे :
राजेश चौबे हरहरी