जबर्दस्त सड़क दुर्घटना 

214

बिरनो गाजीपुर।थाना क्षेत्र के अंतर्गत भड़सर चौराहे पर मऊ की तरफ से आ रही एक चार पहिया वाहन को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दिया ।जिसमें सवार सभी व्यक्ति सुरक्षित बच गए लेकिन वही इस दुर्घटना से चार पहिया वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया l मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की रात्रि में सुधीर यादव कौला जखनिया थाना भुड़कुड़ा अपने गांव से किसी परिचित के यहां मऊ के कोपा मे निमंत्रण पर गए हुए थे निमंत्रण के बाद घर वापसी के समय भड़सर चौराहे के समीप पीछे से आ रही अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दिया जिससे गाड़ी में सवार सभी व्यक्ति बाल-बाल बच गए वही गाड़ी का काफी नुकसान हो गया इस घटना की जानकारी प्राप्त होते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल कर ले आई ।