जमानियां गाजीपुर।के मु0अ0सं0 96/2022 धारा 304B/498A भादवि व 3/4 डी0पी0 एक्ट से सम्बन्धित दहेज हत्या के वान्छित 02 नफर अभियुक्त व एक नफर अभियुक्ता को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशो में जनपद में हो रहे अपराध को रोकने हेतु अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 27.03.2022 को प्रभारी निरीक्षक सम्पूर्णानन्द राय मय हमराह हे0का0 बालेन्द्र शर्मा, का0 सुभाष यादव,म0रि0कां0 बिन्दू,रि0म0का0 दिव्या पाण्डेय के मय वाहन संख्या UP 61G 0404 मय चालक का0 मनीष तिवारी के देखभाल क्षेत्र,चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन,तलाश वान्छित अभियुक्त में मामूर थे कि मुखबिर की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त के वांछित अभियुक्त 1. राकेश कुमार पुत्र स्व0 गौरी राम, 2. बेचू राम पुत्र स्व0 गौरी राम निवासी गण ग्राम मदनपुरा थाना जमानियां,जनपद गाजीपुर व एक नफर अभियुक्ता धर्मावती पत्नी स्व0 गौरी राम निवासिनी ग्राम मदनपुरा थाना जमानियां, जनपद गाजीपुर को मदनपुरा तिराहे के पास से समय करीब 04.45 बजे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता–
1. राकेश कुमार पुत्र स्व0 गौरी राम निवासी ग्राम मदनपुरा थाना जमानियां, जनपद गाजीपुर उम्र करीब 25 वर्ष
2. बेचू राम पुत्र स्व0 गौरी राम निवासी ग्राम मदनपुरा थाना जमानियां, जनपद गाजीपुर उम्र करीब 30 वर्ष
3. धर्मावती पत्नी स्व0 गौरी राम निवासिनी ग्राम मदनपुरा थाना जमानियां, जनपद गाजीपुर उम्र करीब 65 वर्ष
आपराधिक इतिहास–
1. मु0अ0सं0 96/2022 धारा 304B/498A भादवि व 3/4 डी0पी0 एक्ट थाना जमानियां, जनपद गाजीपुर
गिरफ्तार करने वाले टीम का नाम –
1. प्रभारी निरीक्षक श्री सम्पूर्णानन्द राय थाना जमानियां, जनपद गाजीपुर
2. हे0का0 बालेन्द्र शर्मा थाना जमानियां, जनपद गाजीपुर
3. का0 सुभाष यादव थाना जमानियां, जनपद गाजीपुर
4. म0का0 बिन्दू थाना जमानियां, जनपद गाजीपुर
5. म0का0 दिव्या पाण्डेय थाना जमानियां, जनपद गाजीपुर
6. का0 मनीष कुमार तिवारी थाना जमानियां, जनपद गाजीपुर।