जमानियां पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया 

112

कर कब्जे से 1 किग्रा0 250 ग्राम गांजा बरामद किया गया

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय गाजीपुर के कुशल निर्देशो मे जनपद में हो रहे अपराध को रोकने हेतु अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी महोदय के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 14.01.2022 को उ0नि0 गजेन्द्र नाथ मिश्र मय हमराह कानि0 अंकित कुमार के वगरज वास्ते देखभाल क्षेत्र व रोक थाम जुर्म –जरायम क्षेत्र में मौजूद थे तभी जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति एक सफेद झोले में नाजायज गांजा लेकर जा रहा है । पुलिस टीम लेकर खिजिरपुर अलीनगर गांव की तरफ नहर पुलिया के पास पहुँचे पूरब की तरफ जाती रोड पर जाते एक व्यक्ति की ओर इसारा करके मुखबिर हट गया फिर पुलिस टीम द्वारा अपनी मोटर साइकिल से अभियुक्त के पास पहुचे ही थे कि वह भागने लगा हिकमत अमली से घेर-घार कर पकड़ लिया गया पकड़े हुए व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम सुरेन्द्र राम पुत्र बुद्धिराम निवासी खिजिरपुर अलीनगर थाना जमानिया गाजीपुर बताया जिसकी जामा तलाशी से कुल 1250 ग्रा0 नाजायज गांजा बरामद हुआ । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 18/2022 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्टपंजीकृत किया गया गिरफ्तार अभियुक्त सुरेन्द्र राम उपरोक्त को न्यायालय के समक्ष पेश करने हुते रवाना किया गया  ।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता– सुरेन्द्र राम पुत्र बुद्धिराम निवासी खिजिरपुर अलीनगर थाना जमानिया जनपद गाजीपुर

बरामदगी का विवरण– 1 किग्रा0 250 ग्राम नाजायज गांजा बरामद ।

आपराधिक इतिहास–

1.       मु0अ0सं0 18/2022  धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना जमानियां, जनपद गाजीपुर

गिरफ्तार करने वाले टीम का नाम –

1. प्रभारी निरीक्षक श्री सम्पूर्णानन्द राय थाना जमानियां, जनपद गाजीपुर ।

2. उ0नि0 गजेन्द्रनाथ मिश्रा थाना जमानियाँ जनपद गाजीपुर गाजीपुर ।

3. का0 अंकित कुमार थाना जमानियाँ जनपद गाजीपुर  ।