मरदह गाजीपुर।थाना क्षेत्र के कंसहरी गांव में जमीन सम्बन्धी विवाद को लेकर रविवार को दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट में पांच लोग घायल।दोनों पक्षों के तहरीर पर एक दूसरे के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज।मालूम हो कि कबीरपुर गांव निवासी अम्बिका यादव व कंसहरी गांव निवासी पिन्टू राय के बीच रविवार की सुबह जलालाबाद मोड़ मार्ग पर जमीन को लेकर नोकझोंक शुरू हुई देखते ही देखते दोनों तरफ से ईट -पत्थर चलने लगे जिसमे पांच लोग घायल हो गए।मारपीट घायल एक पक्ष के पिंटू राय 38 वर्ष,मुन्ना राय 48 वर्ष एवं दूसरे पक्ष के अंबिका यादव 42 वर्ष,सन्तोष यादव 38 वर्ष,अशोक यादव 40 वर्ष का प्राथमिक उपचार मरदह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कराया गया। इस सबंध में थानाध्यक्ष राजकुमार यादव ने बताया कि अम्बिका यादव के तहरीर पर 4 लोगो एवं पिंटू राय के तहरीर पर 4 लोगो के खिलाफ मरदह पुलिस ने मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है।और घायलों का उपचार कराया जा रहा है।