जल संरक्षण एवं गंगा स्वच्छता अभियान पर जन जागरूकता एवं व्याख्यान

143

गाजीपुर।शनिवार को स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना की सभी इकाइयों द्वारा सप्त दिवसीय विशेष शिविर के पंचम दिवस पर स्वयं सेवकों द्वारा जल-संरक्षण एवं गंगा स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसके उपरांत द्वितीय सत्र में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं जल संरक्षण विषय पर ब्याख्यान का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के रक्षा अध्ययन एवं सैन्य विज्ञान के वरिष्ठ प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष डा. बद्रीनाथ सिंह ने अपने अनुभव एवं संस्मरण को स्वयं सेवकों के साथ साझा करते हुए बताया कि स्वयं सेवक समाज मे व्याप्त कुरीतियों के सुधार एवं राष्ट्र के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान जन जागरूकता के माध्यम से कर सकता है।इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डा.शिवशंकर यादव,डा.रुचि मूर्ति सिंह,डा.गोपाल सिंह यादव एवं डा.हेमंत कुमार सिंह उपस्थित रहे।