जवानों की वजह से देश के सीमाएं व यहां के लोग सुरक्षित : डा. हरिकेश सिंह

134

मरदह गाजीपुर।क्षेत्र के हैदरगंज गांव में शहीद हवलदार सुरेन्द्र कुशवाहा की प्रथम पुण्यतिथि पर रविवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने शामिल होकर स्व.सुरेन्द्र कुशवाहा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो.डा.हरिकेश सिंह दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि सभा का शुभारंभ किया।तथा अपने संबोधन में कहाँ की मां भारती के सेवा में अपने प्राणों की आहुती देने वाले वीर जवानों की वजह से देश के सीमाएं व यहां के लोग सुरक्षित है।किसी भी रूप में देश सेवा में अपने बलिदान को देने वाले जवानों की शहादत जाया नहीं जाती है।देश पर मर मिटने वाले जवान पूरे देश के गौरव और सपूत है वह किसी जाति धर्म के नहीं है।आगे कहा कि हर जवान में एक जज्बा होता है कि

न जानें कब मौत का पैगाम आ जाये,न जाने जिंदगी की कब शाम आ जाये मैं तलाश करता हूँ ऐसे मौके का,मेरी जिंदगी भी देश के काम आ जाये।देश भक्ति सोच के साथ अपने जिंदगी के सफर में लेकर चलने वाले और उस पर अमल करने वाले हमारे मातृ भूमि के वीर सपूत को शत् शत् नमनः वंदन है।सीमा सुरक्षा बल के उप कमाडेंट अजीत सिंह ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि स्व.सुरेन्द्र कुशवाहा के जीवन से प्रेरणा लेकर नव जवानों को देश सेवा के लिए समर्पित होकर आगे निकलना होगा तब जाकर इनकी श्रद्धांजलि सभा का तात्पर्य निकलेगा।मालूम हो कि शहीद हवलदार सुरेन्द्र कुशवाहा पिछले वर्ष 13 मार्च 2021 को अपनी पूरी बटालियन सहित एक महीने की विभागीय ट्रेनिंग के लिए राजस्थान राज्य के पोखरण जैसेलमेर जिले में गई थी।पूरी टीम कोविड 19 के टीकाकरण के लिए तीन वाहन में सवार होकर जवान जोधपुर गयी गये थे।टीकाकरण के बाद टीम वापस कैम्प कि तरफ लौट रही थी।कि बीच रास्ते में सामने से आ रही बोलेरो गाड़ी को बचाने के चक्कर में सेना का एम्बुलेंस वाहन अनियंत्रित होकर बीच सड़क पलट गया।जिसमें सवार लगभग दर्जनों जवान घायल हो गए।जिसमें घायल इलाज के दौरान गंभीर चोट लगने के कारण सुरेन्द्र कुशवाहा की मौत हो गयी थी।इस मौके पर सत्यदेव कुशवाहा, सोमारी देवी,गीताजंली कुशवाहा, संजीव कुशवाहा,अनुज कुशवाहा,सुनील कुशवाहा,प्रधान रमायन यादव, उदयभान राजभर पूर्व प्रधान, श्रवण राजभर,अवधेश राजभर, नकुल यादव,अंचल यादव,राजा यादव,हीरा राजभर,रामकरन यादव,सुजीत कुमार,राजेश गुप्ता,सुरज कश्यप,शिवबालक यादव प्रधान,जिला पंचायत सदस्य शशीप्रकाश सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

श्रद्धांजलि सभा का संचालन संदीप यादव ने किया।