गाजीपुर।टिचर्स सेल केयर टीम के तत्वावधान में राम जानकी मंदिर लंका मैदान के प्रांगण में टिचर्स सेल्फ केपर टीम (TSCT) की बैठक आयोजित की गयी।जिसमें टीम की सदस्यता बढ़ाने व प्रचार-प्रसार के लिए रणनीति बनाते हुए संगठन की मजबूती पर बल देते हुए जिला संयोजक जगदीश हरिजन ने बताया कि यह टीम पूरे प्रदेश स्तर पर कार्य कर रही है।यह शिक्षकों की आपसी सहयोग सहकारिता पर आधारित टीम है जो किसी सदस्य के आकस्मिक देहान्त के उपरान्त उसके परिवार नामिनी के बैंक खाते में सीधे 100 – 100 रु. का सहयोग करते हैं।कोरोना काल के दौरान दिवंगत 5 सदस्यों के परिवार को सहयोग सीधे उनके नामिनी के खाते में भेजा गया।उस प्रकार अब तक कुल 9 करोड़ 12 लाख 52 का सहयोग संवेदनशीलता के मिशाल के रूप में आपसी सहयोग से शिक्षक सदस्यों का यह कृत्य मील का पत्थर साबित हो रहा है जिसके लिए टीम के प्रदेश संस्थापक भाई विवेकानन्द आर्य व उनकी टीम साधुवाद की पात्र है।इस मौके पर संरक्षक रामेश्वर गिरी,प्रवक्ता अभिषेक गौरव,सहसंयोजक दिवाकर सिंह,सह संयोजक वंशीधर राम,सहसंयोजक राधेश्याम यादव, सहसयोजक अखिलेश यादव,सहसंयोजक दिवाकर सिंह काकन, सहसयोजक विपिन कुमा शर्मा,सहसंयोजक अमिता सिंह,सहसंयोजक आशुतोष श्रीवास्तव उपस्थित रहे।