मरदह गाजीपुर।टीबी हारेगा भारत जीतेगा इसी स्लोगन के साथ मरदह ब्लाक के कम्पोजिट प्राथमिक विद्यालय तेजपुरा के परिसर में विश्व टीबी जागरूकता अभियान आगाज किया गया।जिसका शुभारंभ प्रभारी चिकित्साधिकारी डा.सरफराज आलम दीप प्रज्वलन कर टीबी मरीज को पोषण पोटली देकर किया।इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य टीबी रोगी को दवा खाने के प्रति जागरूक करना हैं।उनके ठीक होने तक प्रतिमाह पोषण पोटली उपलब्ध कराना और उनके स्वास्थ्य पर विशेष नजर रखना है।चिकित्साधिकारी डा.सरफराज आलम ने छात्र छात्राओं,अभिभावक,शिक्षकों एवं अन्य लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि लगातार 15 दिनों तक खांसी आए तो बलगम की जांच करा लेनी चाहिए।क्योंकि बहुत सारे ऐसे भी लोग हैं जो खासी आने के बाद भी जांच कराने से कतराते हैं।जिसके चलते उनकी बीमारी जरूरत से ज्यादा बढ़ जाती है।और क्रिटीकल हो जाती है।ऐसे में इसका जांच और जांच के बाद नि:शुल्क इलाज ही इसका एकमात्र विकल्प है।ऐसे में आप शर्माए नहीं बल्कि टीबी रोग के लक्षण दिखने पर तत्काल जांच कराएं।इसका इलाज स्वास्थ्य केंद्र पर भी नि:शुल्क रूप से दिया जाता है।चिकित्साधिकारी ने बताया कि साल 2025 तक ब्लाक को टीबी मुक्त करने के उद्देश्य से भारत सरकार के द्वारा इस तरह के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।इस मौके पर लल्लन प्रसाद,पूनम भारती,आर.एफ. गोप,सतीश कुमार सिंह,पुनित सिंह,ग्राम प्रधान रामसुधार यादव आदि लोग मौजूद रहे।