ट्रेन की जद में आने से अधेड़ की गई जान परिजनों में मचा कोहराम

164

दिलदारनगर गाजीपुर।पूर्व मध्य रेलवे दानापुर मंडल अंतर्गत बक्सर-डीडीयू रेल प्रखंड के गहमर रेलवे स्टेशन के डाउन मेन लाइन में ट्रेन की जद में आने से बाबूलाल यादव 57 वर्ष की मौत हो गई।घटना बुधवार की सुबह लगभग 9:40 बजे की है।मिली जानकारी के अनुसार गहमर थाना क्षेत्र के भतौरा गांव निवासी बाबूलाल यादव नगसर थाना क्षेत्र के सूर्यभानपुर गांव में हिब्बा पर रहते थे।वह स्थानीय स्टेशन से मेमू पैसेंजर ट्रेन पकड़ अपने पुश्तैनी गांव भतौरा जाने के लिए निकले थे।गहमर स्टेशन के लूप लाइन में जब ट्रेन खड़ी हुई तो डाउन मेन लाइन से अज्ञात सुपर फास्ट ट्रेन की जद में आने से यह दर्दनाक हादसा हो गया। गहमर स्टेशन अधीक्षक की सूचना पर मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त में जुट गई तभी किसी महिला ने मृतक की पहचान कर ली और उसी आधार पर जीआरपी द्वारा जब परिजनों को सूचना दी गई तो परिजनों में कोहराम मच गया।जीआरपी द्वारा शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया।