कोविड प्रोटोकाल को ध्यान में रखते हुए कक्षाये संचालित हो
गाजीपुर।जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सैदपुर में डायट प्राचार्य सोमारू प्रधान के अध्यक्षता में निजी डीएलएड कालेजों के प्रबंधक/ प्राचार्य की बैठक बुलाई गई थी । एझ दौरान डीएलएड संस्थानों में कुल प्रवेशित छात्रों की संख्या , संस्थान में शिक्षण कराने वाले शिक्षकों की संख्या , छात्रवृत्ति भरने वाला छात्रों की संख्या , कोविड के दौरान ऑनलाइन कक्षा शिक्षण , शिक्षण के छात्रों की उपस्थिति , दीक्षा एप्प पर पंजीकृत छात्रों की संख्या , स्वीप के अंतर्गत मतदाता साक्षरता क्लब के गठन तथा सन्स्थान में कराई जाने वाली विभिन्न प्रतियोगिता आदि विषय बस्तु पर समीक्षा की गई । बैठक में हरिश्चंद्र महाविद्यालय कॉलेज जखनियां, आर डी मेमोरियल डिग्री कॉलेज मुदवल, राजीव गांधी महाविद्यालय मडरा निर्मल मूलचानी एजुकेशनल शिक्षा एवम प्रशिक्षण संस्थान नसीरपुर, दूधनाथ शिक्षण और प्रशिक्षण संस्थान मोलनापुर ,रामशरण महाविद्यालय मर्दानपुर, विजय कॉलेज आफ एजुकेशन दौलत नगर सादात के प्रबंधक/प्राचार्य ने अभिलेखों के साथ प्रतिभाग किया । समीक्षा बैठक में अन्य संस्थानों की उपस्थिति संतोषजनक नहीं थी जिस पर डायट प्राचार्य द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई उन्होंने बताया ऐसे विद्यालयों को चिन्हित किया जा रहा है जो शिक्षण और प्रशिक्षण एवम मतदाता जागरूकता के कार्यों में रुचि नहीं ले रहे हैं । डायट प्रवक्ता हरिओम प्रताप ने बताया कि 20-20 संस्थानों को मंगलवार से समस्त शिक्षण संस्थाओं को डायट पर अभिलेखों के साथ उपस्थित होंगे तथा बिंदुवार निर्धारित समिति द्वारा समीक्षा की जाएगी ।। इस दौरान डायट प्रवक्ता हरिओम प्रताप यादव ,डॉ सर्वेश राय ,डॉ अनामिका , आलोक कुमार राजवंत सिंह, डॉ मन्ज़र कमाल उपस्थित रहे ।