डायट में लगा विज्ञान प्रदर्शनी एवम टीएलएम मेला

141

गाजीपुर।जिला शिक्षा एवं संस्थान सैदपुर में जनपद स्तरीय टीएलएम मेले एवम विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। टीएलएम मेले एवम विज्ञान प्रदर्शनी का शुभारंभ डाइट प्राचार्य सोमारू प्रधान ने किया। डायट प्रचार्य ने वरिष्ठ प्रवक्ता संतोष उपाध्याय एवं राजीव पाठक के साथ रोचक और नये-नये तरीके से बनाए गए टीएलएम का अवलोकन तथा विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन किया,साथ ही प्रशिक्षुओं से इसकी उपयोगिता पर प्रश्न पूछे । बेहतर प्रोजेक्ट एवं प्रस्तुतिकरण पर प्रशिक्षुवो को प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।टीएलएम में प्रथम स्थान पर अन्नू जायसवाल,द्वितीय सीखा यादव एवम तृतीय स्थान पर आशीष श्रीवास्तव रहे तथा विज्ञान में अनिमेष गुप्ता प्रथम,राजेश चौहान द्वितीय तथा तृतीय स्थान रामाशीष रहे।कार्यक्रम का संचालन हरिओम प्रताप यादव तथा धन्यवाद राजवंत सिंह किया ।इस अवसर पर अभय चन्द्रा, आलोक कुमार,बृजेश कुमार राकेश यादव,डॉ सर्वेश रॉय डॉ शाज़िया,सुमन तिवारी,अंकिता सिंह,आलोक कुमार तिवारी आदि उपस्थित रहें ।