गाजीपुर।एनएच 29 पर कार्य कर रही कार्यदाई संस्था एसबीसी के द्वारा लापरवाही से प्रतिदिन दुर्घटनाएं हो रही है पर विभाग अनजान बना हुआ है प्राप्त जानकारी के अनुसार वाराणसी से गोरखपुर के लिए बन रहा है एनएच 29 फोरलेन पर कई जगहों पर डायवर्जन का बोर्ड ला लगाकर कार्यदाई संस्था के लोग दुर्घटना होने में सहयोग प्रदान कर रहे हैं इसी क्रम में गुरूवार की अर्धरात्रि में डाङी खुर्द के पास बन रहे टोल टैक्स के समीप एक चार पहिया वाहन डायवर्जन का बोर्ड ना लगाए जाने के कारण दुर्घटना का शिकार हो गया वही इस दुर्घटना में कोई हताहत तो नहीं हुआ पर कार्यदाई संस्था के लापरवाही से प्रतिदिन हो रही दुर्घटनाएं चर्चा की विषय बनी हुई है।