डा.भीमराव अम्बेडकर जयन्ती को भाजपा सेवा सप्ताह के रुप में मनाएगी

179

गाजीपुर।भारतीय जनता पार्टी के जिला पदाधिकारीयों, मंडल प्रभारीयों एवं मंडल अध्यक्षों की संगठनात्मक बैठक विधानसभा चुनाव बाद जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह की अध्यक्षता में जिला कार्यालय पर हुई।बैठक को सम्बोधित करते हुए काशी क्षेत्र के महामंत्री संतोष कुमार पटेल ने कहा की भारतीय जनता पार्टी ने कभी भी लाभ और हानी की राजनीति मे विश्वास नही किया बल्कि सेवा ही संगठन है के कार्य सिद्धांत पर कार्य करते हुए सदैव राष्ट्र के गौरव और समाज के कमजोर और अंतिम व्यक्ति के उद्धार कल्याण हेतु संघर्ष किया है।बैठक का विषय रखते हुए जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने कहा कि 6 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस मंडलों एवं जिला कार्यालय पर पार्टी झंडारोहण,प्रभातफेरी एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बर्चुवल सम्बोधन के माध्यम से भव्य रूप से मनाएगी।उन्होंने कहा कि 6 अप्रैल स्थापना दिवस से 14 अप्रैल बाबा साहब डा.भीमराव अम्बेडकर जयन्ती को भाजपा सेवा सप्ताह के रुप में मनाएगी।जिसमें पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न सेवा कार्य किया जाएगा।बैठक में जिला प्रभारी अशोक मिश्रा ने कार्यकर्ताओं से स्थानीय निकाय चुनाव को चुनौती स्वरूप लेकर पार्टी प्रत्याशी की विजय सुनिश्चित करने का आह्वान किया।इससे पहले भाजपा के सहयोगी दल निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष अनिल निषाद और अपना दल के जिलाध्यक्ष लल्लन प्रसाद गुप्ता ने भाजपा जिलाध्यक्ष,जिला प्रभारी आदि का माल्यार्पण कर मिष्ठान खिलाकर प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनने पर प्रसन्नता जताया और बधाई दी।कार्यक्रम का संचालन महामंत्री प्रवीण सिंह ने किया।इस अवसर पर पुर्व प्रदेश मंत्री रामतेज पांडेय,कृष्ण बिहारी राय,विजेंद्र राय,ओम प्रकाश राय, अवधेश राजभर,बृजनंदन सिंह, मुराहू राजभर,ओमप्रकाश गुप्ता, रमेश सिंह पप्पू,विनोद अग्रवाल,गुलाम कादिर राईनी, अविनाश जायसवाल, सोमारू चौहान,अच्छेलाल गुप्ता,सुरेश बिंद,जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा, अमरेश गुप्ता,हरदेव कुशवाहा, विष्णु सिंह,रासबिहारी राय, इतवारी राजभर,लालसा राजभर सहित आदि अन्य लोग उपस्थित थे।