डा.विरेन्द्र यादव फिर चुनावी मैदान में 

173

जंगीपुर गाजीपुर।अखिरकार चर्चित विधानसभा क्षेत्र जंगीपुर सीट से सपा प्रत्याशी को लेकर चल रहे अटकलों के दौर पर गुरुवार को विराम लग गया।नई दिल्ली से पार्टी द्वारा जारी लिस्ट की मानी जाए तो 376 जंगीपुर विधानसभा से विधायक डा.विरेंद्र यादव समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी होंगे।मालूम हो विधानसभा चुनाव अधिसूचना जारी होने के बाद से ही सियासी फिजां में लगातार समाजवादी पार्टी से जंगीपुर विधानसभा क्षेत्र से कौन प्रत्याशी होगा,इसकी लोगों द्वारा अटकले लगाई जा रही थी।लोग अपने-अपने नजरिए से प्रत्याशियों के नाम का अंदाजा लगा रहे थे।इसी क्रम में गुरुवार को नई दिल्ली से समाजवादी पार्टी द्वारा लिस्ट जारी की गई।इस लिस्ट की माने तो जंगीपुर विधानसभा से वर्तमान विधायक डा.विरेंद्र यादव को सपा का प्रत्याशी बनाया गया है।जारी इस लिस्ट की पुष्टि के लिए जब सपा जिलाध्यक्ष रामधारी यादव से संपर्क किया गया तो उनका मोबाइल बंद था।