प्रयागराज।भारतीय जनता पार्टी एनजीओ प्रकोष्ठ के प्रांत सहसंयोजक रजनीकांत ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके बताया कि मतदाता दिवस से प्रारंभ किया गया डिजिटल विजय संपर्क अभियान अब एक वृहद रूप लेता जा रहा है इस अभियान में 16 जिलों के 69 विधानसभाओं में संपर्क चल रहा है जिसमें 108 स्वयंसेवी संगठन के ऊर्जावान कार्यकर्ता केंद्र व प्रदेश की सरकार के लाभकारी योजनाओं के बारे में घर-घर जानकारी दे रहे हैं रजनीकांत ने बताया कि इस अभियान में अब तक 1 लाख 17 हजार घरों तक संपर्क किए जा चुके हैं अकेले प्रयागराज में 36 हजार 500 घरों में संपर्क हो चुका है और अगले दो दिनों में प्रयागराज के 1 लाख घरों तक डिजिटल विजय संपर्क अभियान का फॉर्म भरवाया जाएगा शेष जिलों को साथ लेकर पूरे प्रांत का लक्ष्य 5 लाख घरों तक पहुंचने का है यह लक्ष्य भी 5 मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा रजनीकांत ने बताया कि एनजीओ प्रकोष्ठ भाजपा प्रत्याशियों के जीत के अंतर को बढ़ाने का कार्य कर रही है साथ ही ऐसे विधानसभा पर एनजीओ प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता विशेष ध्यान दे रहे हैं जहां पर पिछले चुनाव में जीत का अंतर 5000 से कम था।