डिम्पल जायसवाल के पिता की पुण्यतिथि पर दिग्गजों की उपस्थिति 

141

मरदह गाजीपुर।स्थानीय गांव निवासी भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व जिला पंचायत सदस्य संजीव कुमार जायसवाल उर्फ डिम्पल के घर हुआ दिग्गजों का जमावड़ा।मालूम हो कि डिम्पल जायसवाल के पिता ओमप्रकाश जायसवाल का निधन अगले वर्ष तीस दिसम्बर को इलाज के दौरान हुआ था।जिसके उपरांत एक वर्ष बाद प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।जिसमें हिन्दू रिति रिवाज के साथ चौबीस घंटे का भजन कीर्तन प्रवचन का आयोजन के साथ विशाल भण्डारे का आयोजन किया।सैकड़ों की संख्या में उपस्थित लोगों ने स्व.ओमप्रकाश जायसवाल के स्मृती चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी तथा मृतक आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना करते हुए स्व.जायसवाल के जीवन पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डालते हुए उन्हें याद किया।इस मौके पर घोसी मऊ विधायक विजय राजभर,जिला पंचायत अध्यक्ष मऊ मनोज राय,प्रेमनारायण सिंह,रणधीर सिंह,प्रवीण पटवा,रमेश जायसवाल,अंकुर जायसवाल,विकास सिंह,विनय सिंह,शशी विश्वकर्मा,कृष्णा गुप्ता,दिनेश वर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।अंत में सभी के प्रति आभार व्यक्त सचिन जायसवाल उर्फ डम्पी ने किया।