डोर टू डोर, कम उम्र हर्ष सिंह

235

गाजीपुर करंडा । सदर विधानसभा करंडा मंडल के भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष हर्ष सिंह ने अपनी पूरी टीम के साथ लगातार घर-घर किया जनसंपर्क । करंडा क्षेत्र के अंतर्गत दीनापुर , जमुवाव ,नौदर, कटरिया, लीलापुर, करंडा, मोहबलपुर, तिवारीपुर, करकटपुर ,आरी, सबुआ, चाडीपुर कुचौरा, रफीपुर , तिवारीपुर, करकटपुर,चोचकपुर, लक्ष्मनपुर, गांव में घर-घर जनसंपर्क किया गया मोदी जी और योगी जी के दिए गए विकास कार्यों को बताया गया और 7 मार्च को भाजपा के हित में मतदान करने के लिए आग्रह किया गया आप सभी लोग अधिक से अधिक संख्या में अपने देश से ही तो राष्ट्र हित के लिए अपना बहुमूल्य वोट कीमती वोट कमल पर देने के लिए आगरा किया गया जिसमें करंडा के कई गांव में संगीता बलवंत जी के विकास कार्यों को भी बताया गया और वहां के लोग बहुत ही खुश दिखे उन्होंने कहा कि हम लोगों को गुंडा मुक्त वाली सरकार चाहिए जो सरकार हम लोगों को कोरोना काल में 2 साल से हम लोगों को मुफ्त में राशन भी महीने में दो बार दे रही है अगर भाजपा सरकार नहीं होती तो हम लोग आज जिंदा नहीं होते क्योंकि हम लोग भुखमरी से ही मर गए होते देश और राष्ट्र के लिए समर्पित सरकार भाजपा सरकार हम लोगों को हम जैसे गरीबों का हमेशा ख्याल रखती हैं ।

जिसमें अनुराग राय, हैप्पी सिंह, अजय गुप्ता, विशाल वर्मा, दादा नागेन्द्र सिंह , अमित सिंह, पियुष सिंह, गोविंद चौधरी ,रामनिवास चौधरी, भाजपा मंडल मंत्री अमित चौरसिया , उदय सिंह राजू, आदि मौजूद रहे। गाजीपुर सदर विधानसभा क्षेत्र के दीनापुर में नागेंद्र सिंह और ग्राम प्रधान धर्मेन्द्र बिंद के नेतृत्व। में जनसभा का आयोजन किया गया था जिसमें भाजपा प्रत्याशी संगीता बलवंत जी को माल्यार्पण कर समस्त महिलाओं ने चुनाव जिताने के लिए संकल्प लिया तथा समस्त महिलाएं गांव में वोट करने के लिए घर घर जाकर के जनसंपर्क किया गया। और लोगों का उत्साह दिखा और लोग कहे भी कि इस बार भाजपा की सरकार बनेगी । हर्ष सिंह ने कहा कि अबत इतिहास रहा है कि कोई दोबारा मुख्यमंत्री नहीं बना लेकिन इस बार यूपी में इतिहास भी बदलेगा और दोबारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बनेंगे और माफियाओं पर बुलडोजर जेसीबी चलते रहेंगे। गाजीपुर जिले में सबसे कम उम्र के भाजपा युवा नेता हर्ष सिंह ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है युवाओं की टीम लेकर दिन-रात प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं उन्हें पूर्ण विश्वास भी है कि पार्टी प्रत्याशी भारी मतों से विजई हो रही हैं