मरदह गाजीपुर।सहायक विकास अधिकारी पंचायत नवीन कुमार सिंह ने ब्लॉक के चार ग्राम पंचायतों में साफ सफाई के मद्देनजर शनिवार को औचक निरीक्षण किया।सबसे पहले हैदरगंज ग्राम पंचायत के निरीक्षण में तैनात सफाई कर्मचारी सुरेश यादव व पूनम ड्यूटी के दौरान गांव से ग़ायब पाएं गये।जिनके अनुपस्थित पाए जाने पर निलंबन की कारवाई के लिए संस्तुति की।आगे ग्राम पंचायत मटेहूँ ,बहतुरा,बसवारी
में प्राथमिक विद्यालय,सामुदायिक शौचालय,पंचायत भवन, गांव की नालिया,सार्वजिनक स्थल की साफ सफाई का निरीक्षण किया गया।जिसमें बहतुरा ग्राम पंचायत में काफी गदंगी का अम्बार मिलने पर तैनात दो सफाई कर्मचारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए कार्रवाई की बात कही।वहीं एक सफाई कर्मचारी रिंकू यादव के अनुपस्थित पाए जाने पर निलंबन की संस्तुति की गई।इस कारवाई से विकास खंड के 63 ग्राम पंचायत में तैनात सफाई कर्मचारियों में हड़कम्प मच गई है।