तमंचा व कारतूस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

139

गाजीपुर।पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद गाजीपुर के द्वारा अपराध एवम् अपराधियों के विरूध्द चलाये जा रहे अभियान के तहत् अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी जमानिया के पर्यवेक्षण में दिनांक 12.01.2022. को उ0नि0 होरिल यादव मय हमराहियान के आगामी विधान सभा चुनाव 2022 के मद्देनजर मुखबिर की सूचना पर बगड़हा पुलिया से 100 मी0दूर बेमुआ की तरफ वहद ग्राम नगसर मीर राय थाना नगसर हाल्ट जनपद गाजीपुर के पास से एक व्यक्ति मोनू गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश गुप्ता निवासी ग्राम सुहवल थाना सुवहल जनपद गाजीपुर के पास से एक अदद तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया।अभियुक्त को गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 03/22 धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत किया गया। विवधिक कार्यवाही कर मा0 न्यायालय से समक्ष प्रस्तुत किया गया।

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता* –

मोनू गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश गुप्ता निवासी ग्राम सुहवल थाना सुवहल जनपद गाजीपुर ।

*गिरफ्तारी का विवरण –*

गिरफ्तारी का दिनांक 12.01.2022

गिरफ्तारी का स्थान –ग्राम नगसर मीर राय थाना नगसर हाल्ट जनपद गाजीपुर।

*आराधिक इतिहास*

1. मु0अ0सं0-03/22 धारा 3/25 आयुध अधि0 ।

 

*गिरफ्तारी करने वाली टीम*

1. उ0नि0 होरिल यादव

2. का0 राजेश कुमार

3. का0 सौरभ कुमार

4. का0 विकास पाल