रेवतीपुर गाजीपुर।रविवार की देर रात लगभग 2:00 बजे के करीब गाजीपुर से बिहार की तरफ जा रहा ट्रक जो खाली था।रेवतीपुर गांव के बस स्टैंड और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया रेवतीपुर के बीच में ताड़ीघाट बारा मार्ग पर सड़क के किनारे पलट गया।ताड़ीघाट बारा मार्ग यह सड़क लगभग 40 किलोमीटर 228 करोड़ की लागत से बनाई गई थी जिसकी चौड़ाई मानक के अनुरूप 10 मीटर रखी गई थी पूरी सड़क लगभग लगभग अपने मानक (लंबाई) के अनुरूप बनकर तैयार हो गई लेकिन रेवतीपुर गांव के सामने लगभग 10 मीटर यह सड़क अपने मानक के अनुरूप चौड़ी नहीं बन पाई यह केवल 7 मीटर चौड़ी ही बन पाई शासन प्रशासन द्वारा कई बार इस सड़क को चौड़ा करने हेतु प्रयास किया गया लेकिन सफलता नहीं मिली अब यह सड़क NHI के हवाले कर दिया गया है उसके बावजूद भी इस सड़क को चौड़ा करने के लिए कोई सार्थक पहल नहीं हो पा रहा है रेवतीपुर गांव के सामने मात्र 7 मीटर चौड़ी सड़क होने की वजह से आए दिन दुर्घटना की संभावना बनी रहती है यह तो गनीमत था कि ट्रक खाली था और रात के समय यह हादसा हुआ अन्यथा बहुत बड़ा हादसा हो सकता था लेकिन ट्रक का ड्राइवर एवं खलासी दोनों सुरक्षित बच गए। ड्राइवर का कहना था कि सड़क सकरा होने की वजह से दोनों तरफ से ट्रक आने पर दिक्कत हुई हम दोनों पास कर ही रहे थे तब तक हमारे ट्रक का बाया चक्का सड़क से नीचे उतर गया जिसके चलते हमारा ट्रक सड़क के बगल में नाला जाकर उसी में थक गया और ट्रक पलटी मार गया।विभागीय अधिकारियों से बात करने पर तत्काल इस पर कार्रवाई करने की बात कह कर खानापूर्ति कर दी जाती है।