मरदह गाजीपुर।थाना के बरेन्दा गांव में शनिवार की रात्रि में आयोजित तेरही भोज में शामिल होने गए बीरबलपुर मठिया गांव निवासी विनोद यादव की हीरो स्पेलेंडर बाइक चोरों ने चोरी कर ली।विनोद यादव तेरही भोज में शामिल होने के बाद जब घर जाने के लिए बाइक लेने गए तो बाइक गायब थी।तेरही भोज में बाइक चोरी की सूचना पर सनसनी फैल गयी।काफी खोज बीन करने के बाद बाइक न मिलने पर उन्होंने चोरी की तहरीर मरदह थाने में दी है।पुलिस ने तहरीर के आधार छानबीन में जुटी हुई है।