गाजीपुर।थाना कोतवाली पुलिस द्वारा दो शातिर वाहन चोर को 01 अदद तमंचा .315 बोर मय एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर के साथ गिरफ्तार व कब्जे से चोरी की 04 अदद मो0सा0 व 01 अदद स्कुटी बरामद ।*
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद गाजीपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर व प्रभारी निरीक्षक विमलेश कुमार मौर्या थाना कोतवाली गाजीपुर के कुशल नेतृत्व में दिनांक 03.01.2022 को उ0नि0 अरूण कुमार मिश्रा प्रभारी चौकी गोराबाजार मय हमराह तथा उ0नि0 अभिषेक सिहं प्रभारी लोटन इमली मय हमराह द्वारा मुखबीर खास की सूचना PG कालेज की तरफ से करण्डा की तरफ रोड़ पर गहनता पूर्वक चेकिंग कर रहे थे कि PG कालेज की तरफ से एक मोटर साइकिल काला व लाल रंग पर सवार 02 व्यक्ति दिखाई पडे कि मोटर साइकिल सवार हम पुलिस वालो को देखकर तेजी से मोटर साइकिल मोडकर पुनः PG कालेज के तरफ भागना चाहे कि दोनो मोटर साइकिल से गिर गये कि घेर-घारकर आवश्यक बल प्रयोग करके लार्ड कार्नवालिस के सामने सड़क पर ही मोटर साईकिल व दोनो शातिर वाहन चोर चाँद उर्फ प्रदीप यादव पुत्र जयप्रकाश यादव निवासी बेलासी थाना करण्डा गाजीपुर उम्र करीब तथा ज्ञानजीत यादव पुत्र रमायन यादव निवासी नारी पचदेवा थाना करण्डा गाजीपुर पकड लिया गया । पकडे गये दोनो व्यक्तियो से गाडी रजिस्ट्रेशन नम्बर UP 61 U 9475 हीरो स्पेलेण्डर प्रो कलर काला व लाल पट्टी है । जिसका चेचिस नंम्बर MBLHA10A3DHK23100 व इंजन नम्बर स्पष्ट नही है, का कागजात माँगा गया तो दोनो बताये की साहब यह गाडी चोरी की है । हम दोनो मिलकर दिनाक 28.12.2021 को समय 03.00 व 04.00 बजे के बीच विशाल मेगा मार्ट बडी बाग से चुराये थे । उक्त मो0सा0 की चोरी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 0007/22 धारा 379 IPC पंजीकृत है तथा चाँद उर्फ प्रदीप यादव की जामातलाशी से एक अदद अवैध तमंचा .315 बोर मय एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद हुआ । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण कि निशानदेही पर अभियुक्त चाँद उर्फ प्रदीप यादव के घर ग्राम बेलासी थाना करण्डा जनपद गाजीपुर से 03 मोटर साइकिल व 01 स्कूटी बरामद किया गया । उक्त के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0- 09/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम चाँद उर्फ प्रदीप यादव पुत्र जयप्रकाश यादव निवासी बेलासी थाना करण्डा गाजीपुर तथा मु0अ0सं0- 10/2022 धारा 41/411 भादवि बनाम 01. चाँद उर्फ प्रदीप यादव पुत्र जयप्रकाश यादव निवासी बेलासी थाना करण्डा गाजीपुर उम्र करीब 26 वर्ष । 02. ज्ञानजीत यादव पुत्र रमायन यादव निवासी नारी पचदेवा थाना करण्डा गाजीपुर उम्र करीब 37 वर्ष पंजीकृत किया गया तथा बरामदगी के आधार थाना स्थानीय पर पूर्व से पंजीकृत मु0अ0सं0- 07/2022 धारा 379 भादवि में पर धारा 411 भादवि की बढोत्तरी करते हुए अभियुक्तगण 01. चाँद उर्फ प्रदीप यादव पुत्र जयप्रकाश यादव निवासी बेलासी थाना करण्डा गाजीपुर । 02. ज्ञानजीत यादव पुत्र रमायन यादव निवासी नारी पचदेवा थाना करण्डा गाजीपुर का नाम प्रकाश में लाया गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता -*
01. चाँद उर्फ प्रदीप यादव पुत्र जयप्रकाश यादव निवासी बेलासी थाना करण्डा गाजीपुर ।
02. ज्ञानजीत यादव पुत्र रमायन यादव निवासी नारी पचदेवा थाना करण्डा गाजीपुर ।
*बरामदगी का विवरण –*
अभियुक्तगण के कब्जे से एक अदद तमंचा .315 बोर मय एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर तथा चोरी की 04 अदद मोटर साइकिल व 01 अदद TVS स्कूटी बरामद (01. रजिस्ट्रेशन नम्बर UP 61 U 9475 हीरो स्पेलेण्डर प्रो कलर काला व लाल पट्टी, चेचिस नंम्बर MBLHA10A3DHK23100 व इंजन नम्बर स्पष्ट नही है। 02. हीरो होण्डा पैशन प्लस कलर लाल व काला चेचिस नंम्बर- MBLHA10EL99F27100, नम्बक प्लेट नही है तथा इंजन नम्बर स्पष्ट नही है। 3. हीरो होण्डा स्पेलेण्डर प्लस कलर काला व नीला चे0नं0 MBLHA10EJ89D03209, नम्बर प्लेट नही है तथा इंजन नम्बर स्पष्ट नही है । 4. पैशन प्रो कलर लाल चे0नं0 MBLHA10AWCGF55438, नम्बर प्लेट नही है तथा इंजन नम्बर स्पष्ट नही है 5. TVS स्कूटी लाल गुलाबी कलर चेचिस नं0- MD626DG3592G63575 इजन नम्बर OG3G92883697, नम्बर प्लेट नही है ।
*गिरफ्तारी मे शामिल पुलिस टीम-*
उ0नि0 अरूण कुमार मिश्रा, प्रभारी चौकी गोराबाजार थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर ।
उ0नि0 पवन कुमार, प्रभारी चौकी रजागंज थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर ।
उ0नि0 अभिषेक सिहं प्रभारी चोकी लोटन इमली थाना कोतवाली गाजीपुर ।
का. विकाश कुमार तिवारी, थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर ।
का. विशाल कुमार गुप्ता, थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर ।
का.शिव शंकर यादव, थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर ।
का. सत्यप्रकाश यादव, थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर ।
का. विपिन प्रताप यादव, थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर ।
का0 अरूण कुमार, थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर ।
का. दिवेश कुमार थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर ।
*अभियुक्तगण का अपराधीक इतिहास* –
चाँद उर्फ प्रदीप यादव पुत्र जयप्रकाश यादव निवासी बेलासी थाना करण्डा गाजीपुर ।
(01)- 717/2020 धारा 41/411/413 भादवि थाना कोतवाली गाजीपुर ।
(02)- 07/2022 धारा 379/411 भादवि थाना कोतवाली गाजीपुर ।
(03)- 09/2022 धारा 3/25 भादवि थाना कोतवाली गाजीपुर ।
(04)- 10/2022 धारा 41/411 भादवि थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर ।
(05)- 10/2016 धारा 379 भादवि थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर ।
(06)- 60/2016 धारा 41/411/419/420/467/468/471 भादवि थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर ।
(07)- 732/2015 धारा 379 भादवि थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर ।
(08)- 772/2015 धारा 307/392 भादवि थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर ।
(09)- 412/2012 धारा 307 भादवि थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर ।
ज्ञानजीत यादव पुत्र रमायन यादव निवासी नारी पचदेवा थाना करण्डा गाजीपुर ।
(01)- 07/2022 धारा 379/411 भादवि थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर ।
(02)- 10/2022 धारा 41/411 भादवि थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर ।