थाना जमानियाँ पुलिस द्वारा आचार संहिता के उल्लंघन मे की गई कार्यवाही

118

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय गाजीपुर के निर्देशन मे  आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर जनपद में अचार संहिता का पालन कराने हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी महोदय व प्रभारी निरीक्षक महोदय जमानियाँ के नेतृत्व में दिनांक 14.01.2021 को उ0नि0 कृपेन्द्र प्रताप सिंह मय हमराह चीता मो0 के का0 राकेश कुमार व का0 सुभाष यादव द्वारा चेकिंग के दौरान ब्लाक तिराहा पर चेकिंग किया जा रहा था तभी वाहन संख्या DL 7CM 2439 स्कार्पियो से अभियुक्त गण द्वारा अचार संहिता का उलंघन व अपने वाहन पर भाजपा पार्टी के झण्डा लगा कर प्रचार प्रसार कर रहे थे जिसके सम्बन्ध मे वाहन उपरोक्त को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट मे सीज कर थाना स्थानीय पर एनसीआर न0 02/2022 धारा 171च,188 आपीसीसी बनाम 1. वरुण पाण्डेय 2.गंगा सागर पुत्र जीता राम निवासी ग्राम देवढ़ी थाना जमानियाँ गाजीपुर 3. अनुराग पाण्डेय पुत्र शिवशंकर पाण्डेय निवासी ग्राम देवढ़ी थाना जमानियाँ  गाजीपुर 4. अन्य चार नाम पता अज्ञात के पंजीकृत किया गया है ।

*गिरफ्तार अभियुक्तो का नाम व पता–*  1. वरुण पाण्डेय 2.गंगा सागर पुत्र जीता राम निवासी ग्राम देवढ़ी थाना जमानियाँ गाजीपुर 3. अनुराग पाण्डेय पुत्र शिवशंकर पाण्डेय निवासी ग्राम देवढ़ी थाना जमानियाँ  गाजीपुर 4. अन्य चार नाम पता अज्ञात

बरामदगी का विवरण– पार्टी का झंण्डा ।

गिरफ्तार करने वाले टीम का नाम –

1. सम्मूर्णानन्द राय प्रभारी निरीक्षक जमानिया गाजीपुर ।

2. उ0नि0 कृपेन्द्र प्रताप सिंह थाना जमानियाँ जनपद गाजीपुर ।

3.का0 राकेश कुमार थाना जमानियाँ जनपद गाजीपुर ।

4.का0 सुभाष यादव थाना जमानियाँ गाजीपुर ।