दयाशंकर सिंह ने पत्रकारों के मामले को गंभीर बताते हुए न्याय दिलाने का भरोसा जताया 

229

कासिमाबाद गाजीपुर।बलिया में पत्रकारों का उत्पीड़न और जेल जाना गंभीर विषय है मैं इसको संज्ञान में लिया हूं और निश्चित रूप से न्याय मिलेगा उक्त बातें बलिया सदर से विधायक एवं उत्तर प्रदेश सरकार में परिवहन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर सिंह लखनऊ से पहली बार बलिया जाते समय पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर कासिमाबाद में रविवार को पत्रकारों से बात करते हुए कही।श्री सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार पूरी तरह से न्याय प्रिय सरकार है।बलिया में नकल माफियाओं के खिलाफ प्रशासन द्वारा पत्रकारों के खिलाफ की गई कार्रवाई निंदनीय है।इस विषय में बलिया पहुंचकर जिला प्रशासन से बात करके पीड़ित पत्रकारों को न्याय दिलाने का काम करूंगा।इसके साथ ही उन्होंने भरोसा दिलाया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में किसी को बेवजह परेशान नहीं किया जाएगा।पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर कासिमाबाद में चढ़ने के लिए एप्रोच मार्ग का निर्माण रोक देने के संबंध में कहा कि मैं भी बलिया जाते आते समय कासिमाबाद से ही चढ़ता उतरता हूं।इसलिए मेरे जेहन में भी यह एप्रोच काफी महत्वपूर्ण है।इसके लिए मैं मुख्यमंत्री से बात करके निश्चित रूप से बनवाने का प्रयास करूंगा।उन्होंने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर एक अप्रैल से लखनऊ से बलिया तक की रोडवेज की बस सेवा शुरू करने की बात करते हुए कहा कि इससे एक्सप्रेसवे के आसपास के लोगों को आने जाने में काफी सहूलियत होगी।साथ ही उन्होंने कासिमाबाद सहित पूरे पूर्वांचल में आवागमन के दृष्टिकोण से रोडवेज की बसों का कहां-कहां जरूरत पड़ेगी इसका एक सर्वे कराकर लोगों को सुविधा देने का काम करूंगा।पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील किया कि आप लोग सब लोग मिलकर पार्टी के नीतियों और कार्यक्रमों को आगे बढ़ाएं।क्योंकि अभी पार्टी को 2024 का चुनाव जीतना है।इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने शिवप्रताप सिंह छोटू के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया।दयाशंकर सिंह का स्वागत करने वालों में जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह सहित कासिमाबाद मंडल अध्यक्ष प्रथम संतोष गुप्ता,द्वितीय मयंक राय,जिला उपाध्यक्ष अखिलेश राय,लल्लन चौहान, दीनानाथ ठाकुर, शिवराज बिंद, वासुदेव पांडेय,सुधांशु मिश्रा,नंदा राजभर आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।