मरदह गाजीपुर।क्षेत्र के हैदरगंज गांव में मंगलवार को बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कांशीराम की 88 वीं जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई।उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुए समाजवादी पार्टी बाबा साहब वाहिनी के जिलाध्यक्ष सुजीत कुमार कहाँ कि कांशीराम भले ही डॉ.भीमराव अंबेडकर की तरह चिंतक नहीं हो,लेकिन उन्होंने दलितों को और भारतीय राजनीति में एक बड़ा परिवर्तन लाने की भूमिका निभाई है.इसमें कोई शक नहीं है कि यूपी में दलितों का राजनीति में सक्रिय होने का श्रेय कांशीराम को जाता है।समता मूलक समाज की स्थापना करने में कांशीराम ने जीवन पर्यन्त महत्वपूर्ण भूमिका निभाई तथा दलित समाज को समाज के मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य किया।समाज सामाजिक समरसता स्थापित करने के लिए कृतसंकिल्प रहे।इस मौके पर श्रद्धांजलि देने वालों में चौथी राम,शिवचंद राम,मोहन राम,श्रीराम राजभर,धनंजय राम,कमल नयन,गौतम यादव, कमला यादव,अवधेश यादव, रामकरन यादव,हवलदार कनौजिया,हरिनाथ राजभर, दयानंद राम,महेंद्र कवि,जग्गू राम आदि लोग मौजूद रहे।