दीवाल में दबने से एक मजदूर की मौत,दो घायल 

144

मरदह गाजीपुर।थाना क्षेत्र के बिजौरा गांव में पुराने जर्जर मकान की दीवाल गुरूवार को कुछ मजदूर गिरा रहे थे कि तभी अचानक ईट की दीवाल भरभरा कर गिर गई और उसमें तीन मजदूर दब गये।दीवार गिरने की आवाज सुनकर गांव के लोग मौके पर इकठ्ठा हो गये और आनन फानन में तीनों को मलबे से निकाल कर हास्पिटल ले गये जहाँ इलाज के दौरान एक मजदूर की मौत हो गई वहीं दो मजदूर खतरे से बाहर बताएं गये।मालूम हो कि गुरूवार की सुबह दस बजे गांव के पुश्तैनी मकान की दीवाल को गिराते समय अचानक दीवाल गिरने से उसके चपेट में आने से दीवाल गिरा रहे मजदूर शिवकुमार राजभर पुत्र दुईज राजभर की दबने से मृत्यु हो गयी।और मजदूर सत्येन्द्र राजभर व केदार राजभर घायल हो गए।दुर्घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गयी।मलबे से निकाल कर मऊ स्थित चिकित्सालय ले जाया गया जहां उपचार के दौरान शिवकुमार राजभर 42 वर्ष की मौत हो गई।मृतक घर का एक मात्र कमाऊ सदस्य था।मौत की खबर सुनकर पत्नी आशा देवी, पुत्र नितिन राजभर व नितिश राजभर काफी दुःखित रहे।घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।इस सबंध में चौकी इंचार्ज भूपेन्द्र कुमार निषाद ने बताया कि मजदूर शिवकुमार राजभर के मौत की खबर उसकी पत्नी आशा देवी ने जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया गया।