देऊपुर शिवमंदिर पर हजारों भक्तों ने मत्था टेका

205

मरदह गाजीपुर।महाशिवरात्रि पर मंगलवार को क्षेत्र के शिव मंदिरों में आस्था का जलसैलाब उमड़ पड़ा।सुबह से ही पूजा-पाठ का जो सिलसिला शुरु हो गया।पहुंचे हजारों श्रद्धालुओं ने त्रिनेत्रधारी का जलाभिषेक कर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की।इस दौरान भक्तों द्वारा भोले भंडारी का जयघोष किए जाने से आसपास का वातावरण शिवमय बना रहा।सूर्योदय होते ही शिव भक्तों के पांव मंदिरों की ओर बढ़ने लगे।सुबह सात बजे तक देऊपुर शिवमंदिर पर हजारों भक्तों ने मत्था टेक शिवालयों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ एकत्र हो गई।मंदिरों के आसपास लगे फूल-माला, भांग,धतूरा,दूध आदि पूजन सामग्री की खरीदारी करने के बाद भक्तों ने औघड़दानी को अर्पित कर परिवार के सुख-समृद्धि की कामना की।क्षेत्र के देऊपुर गांई स्थित शिव मंदिरों में बड़ी संख्या में भक्तों ने मत्था टेका।भीड़ के कारण घंटों कतार में खड़े रहने के बाद श्रद्धालुओं ने बारी-बारी से मंदिर में प्रवेश किया और भोले का जलाभिषेक किया।पूजन-अर्चन करने वालों में महिलाओं और युवतियों की संख्या अधिक रही।इस मौके पर ग्राम प्रधान माया यादव,लालजी यादव,जयप्रकाश यादव,आदि लोग व्यवस्था में जुटे रहे।