दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया 

147

रेवतीपुर।पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, व क्षेत्राधिकारी जमानियां के कुशल मार्गदर्शन में थानाध्यक्ष रेवतीपुर द्वारा सोमवार को वांछित/वारण्टी/शातिर अपराधियों की चेकिंग के दौरान भक्सी का डेरा तिराहा रोड पर समय करीब 03.25 AM बजे एक बाइक पर सवार 02 व्यक्ति आते हुए दिखाई दिये जिन्हे रूकने का इशारा किया गया तो वह अचानक पुलिस टीम पर फायर करते हुए पीछे मुड़ कर भागने का प्रयास किये,अभियुक्तों के फिसल कर गिर जाने के कारण पुलिस टीम द्वारा साहस दिखाते हुए दोनो अभियुक्तों के गिरफ्तार कर लिया गया।पूछताछ के दौरान अभियुक्तों द्वारा अपना नाम पता  1. अख्तर अंसारी पुत्र कयामुद्दीन अंसारी निवासी ग्राम मुखरांव थाना कुछिला जनपद कैमुर भभुआ बिहार, 2. महावीर पुत्र स्व0 लालजी निवासी ग्राम सेवराई थाना गहमर जनपद गाजीपुर बताया गया । चेकिंग के दौरान कब्जे से 11 अवैध असलहा मय 10 जिन्दा कारतूस व 01 अदद खोखा कारतूस  जिसमें 10 अदद तमंचा/कट्टा अवैध 315 बोर व एक अदद पिस्टल अवैध व एक अदद मोटर साईकिल प्लेटिना UP 60 J 1306 काले रंग जिस पर बैगनी स्टीकर तथा 1500 रूपयें बरामद किया गया। अभियुक्तों के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 12/2022 धारा 307 भा0द0वि0 व 3/25/27 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।