दो पक्षों में मारपीट,मुकदमा दर्ज 

152

मरदह गाजीपुर।थाना के कछुहरा गांव में जमीन सम्बन्धी विवाद को लेकर सोमवार को दो पक्ष आपस मे लाठी -डंडे लेकर भीड़ गए एवं जमकर मारपीट की । मारपीट में एक पक्ष के अखिलेश यादव उम्र 25 ,पंकज यादव 26 वर्ष,दिनेश यादव 27 वर्ष घायल हो गए । दूसरे पक्ष के लालजी यादव 55 वर्ष ,जितेंद्र यादव 52 वर्ष घायल हो गए । सभी घायलों का उपचार मरदह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कराया गया। गम्भीर रूप से घायल दिनेश यादव एवं लालजी यादव को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है । मरदह पुलिस ने अखिलेश यादव की तहरीर पर 6 लोगो के खिलाफ एवं लालजी यादव की तहरीर पर 5 लोगो के खिलाफ बलवा एवं मारपीट,गाली- गलौज करने का मुकदमा दर्ज किया है ।