गाजीपुर।जखनियां:धूम्रपान निषेध दिवस के अवसर पर सामाजिक संस्था रुलर डेवलपमेंट एंड रिसर्च फाउंडेशन व विजय हास्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में विचार गोष्ठी, धूम्रपान निषेध शपथ व जागरूकता सम्बन्धी कार्यक्रम का आयोजन किया था।जिसके मुख्य वक्ता एवं संस्था के निदेशक अरविंद कुमार यादव ने कहा कि तंबाकू का उपयोग दुनिया में होने वाली मौतों का सबसे बड़ा कारण है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के हाल ही में ग्लोबल यूथ टोबैको सर्वे रिपोर्ट के अनुसार 13-15 वर्ष के आयु वर्ग के स्कूल जाने वाले बच्चों के बीच तंबाकू खासकर धूम्रपान की आदत हाल के वर्षो में तेजी से बढ़ा है।बता दें कि हर साल मार्च के दूसरे बुधवार को मनाए जाने धूम्रपान निषेध दिवस की इस वर्ष ‘क्विट योर वे यानी ‘अपना रास्ता छोड़ो’ थीम रखी गई है।यह दिवस एक जागरूकता अभियान की तरह है जो धूम्रपान करने वालों को सिगरेट व अन्य किसी तरह के तंबाकू सेवन को छोड़ने के लिए प्रोत्साहित करता है।श्री यादव ने बताया धूम्रपान रोकने के लिए कई कानून बने हैं पर यह जागरूकता की विषय वस्तु है।संस्था की महिला सचिव सुलेखा यादव ने बतायी कि धूम्रपान या चबाने वाली तम्बाकू सबसे बुरी आदतों में से एक है। इसे किसी के लिए भी अपनाना आसान है लेकिन उतना ही ज्यादा स्वास्थ्य का जोखिम है। 12 से 17 वर्ष के युवाओं में धूम्रपान करने की आदतें बढ़ती जा रही हैं। इन युवाओं पर एक-दूसरे को देखकर एवं अन्य प्रचार माध्यमों का गहरा प्रभाव पड़ता है। इससे हृदय रोग, ब्रोंकाइटिस, निमोनिया, स्ट्रोक, मधुमेह और कैंसर जैसी कई समस्याएं पैदा होती हैं। इन स्वास्थ्य समस्याओं के प्रति युवा वर्ग को जागरूक करना बेहद जरूरी है जिससे वह इन आदतों का शिकार न बनें और स्वस्थ व खुशहाल समाज का निर्माण कर सकें। बतायी कि अधिसूचना जीएसआर 417 (ई) 30 मई, 2008 के अनुरूप केन्द्र सरकार ने ‘सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान’ से संबंधित नियम संशोधित करके पूर्णत लागू कर दिया। इन संशोधित नियमों के अन्तर्गत सभी सार्वजनिक स्थानों पर सख्ती से निषिद्ध है। ‘सार्वजनिक स्थलों’ में आडिटोरियम, अस्पताल भवन, स्वास्थ्य स्थान, मनोरंजन केन्द्र, रेस्टोरेंट, सार्वजनिक कार्यालय, न्यायालय भवन, शिक्षण संस्थान इत्यादि शामिल किए गए हैं। इस एक्ट के तहत जो भी व्यक्ति उल्लघंन करेगा उस पर 200 रूपये के आर्थिक दण्ड के साथ दंडात्मक कार्यवाही करने का प्रावधान किया गया है।इस मौके पर सूरज यादव,संतोष यादव,अमित,विनोद कुमार,विजय लक्ष्मी आदि लोग उपस्थित रहे।