रेवतीपुर गाजीपुर।ब्लाक संसाधन केंद्र पर बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मक ज्ञान एफ एल एन (FLN)पर आधारित चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी अविनाश राय द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन करके किया गया।प्रशिक्षण से पूर्व सभी प्रशिक्षणार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई वह मास्क वितरित कर सभी को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने को कहा गया।इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी अविनाश कुमार ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत बच्चों को बुनियादी शिक्षा के अंतर्गत भाषा एवं गणित विषय को मजबूत बनाना है।सर्वप्रथम नई रूपरेखा में 5 वर्षीय पाठ्यक्रम निर्धारित है जिसमें 3 वर्ष प्री प्राइमरी (पूर्व प्राथमिक) एवं 2 वर्ष कक्षा 1 एवं 2 के बच्चों को दक्षता प्राप्ति हेतु अध्यापकों को नई विधाओं का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।मुझे विश्वास है कि मेरे सम्मानित शिक्षक प्रशिक्षण को विद्यालय परिसर में ले जाकर मूर्त रूप प्रदान करेंगे।ब्लॉक अध्यक्ष प्रवीण शुक्ला ने कहा कि शिक्षकों के क्षमता संवर्धन और कौशल विकास के लिए समय-समय पर ऐसे प्रशिक्षणों का होना अत्यंत आवश्यक है। इससे नई ऊर्जा का संचार होता है और उत्साह में वृद्धि होती है।इस अवसर पर इस अवसर पर प्रफुल्ल कुमार राय,राजेश पांडेय,राजेश पांडेय, जयशंकर राय,भगवती तिवारी,संत कुमार गुप्ता,योगेंद्र पटेल कविन्द्र कुमार,केआरपी नीरज मिश्रा,इंद्रासन यादव,आदि लोग उपस्थित रहे।