गाजीपुर।जनपद में चल रही हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड की परीक्षा को नकलवीहिन एवंशान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से 31 को इण्टरमीडिएट के द्वितीय पाली की परीक्षा के दौरान जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह एवं पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह के द्वारा विभिन्न विद्यालयों पर हो रहे परिक्षाओं का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान उन्होने उन्होने लूर्दस बालिका इण्टर कालेज तुलसी सागर,आदर्श इण्टर कालेज महुआबाग,राजकीय बालिका इण्टर कालेज महुआबाग,एम.ए.एच इण्टर कालेज,डी.ए.वी. इण्टर कालेज,शिवकुमार शास्त्री इण्टर कालेज जंगीपुर, एम.के.कुरेशी इण्टर कालेज जंगीपुर तथा माता जुबैदा अब्दुल वहीद बालिका विद्यालय जंगीपुर का भ्रमण कर जानकारी ली गई।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त विद्यालयों में बारी-बारी से एक-एक परीक्षा कक्ष,सीसीटीवी कैमरा कक्ष तथा परीक्षा केन्द्रो पर प्रश्न पत्र एवं उत्तर पुस्तिकाओं को रखे जाने हेतु बनाये गये डबल लॉक को देखा तथा उपस्थित केन्द्र व्यवस्थापक एवं कक्ष निरीक्षक को सख्त निर्देश दिया।उन्होने कहा कि परीक्षा निष्पक्ष,शान्तिपूर्ण एवं नकलविहिन सम्पन्न कराना हम सबका दायित्व है इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नही होगी।