नकाबपोश बदमाशों ने बाइक लूट ली

167

कासिमाबाद।सिधउत गांव के पास पॉलिटेक्निक की परीक्षा देने जा रहे एक छात्र को तमंचा सटाकर बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने बाइक लूट ली।दिनदहाड़े वारदात को अंजाम देकर लुटेरे तमंचा लहराते फरार हो गए।पुलिस मुकदमा दर्जकर मामले की छानबीन कर रही है।महदेवा राजभर बस्ती निवासी राजकुमार राजभर घर पॉलिटेक्निक की परीक्षा देने के लिए बाइक से फतेउल्लापुर जा रहा था।दिनदहाड़े वारदात को अंजाम देकर लुटेरे तमंचा लहराते फरार हो गए।दोपहर करीब 12 बजे कासिमाबाद- मऊ मार्ग स्थित सिधउत गांव के सामने बड़ौरा के तरफ से एक ही बाइक पर तीन नकाब पोस लुटेरे पीछे से पहुंचे और छात्र की बाइक को धक्का मार गिरा दिए।इसके बाद बाइक लेकर भागने का प्रयास करने लगे।पीड़ित छात्र ने घटना की जानकारी परिजनों को दी।इस पर जब छात्र ने लुटेरों का से विरोध किया तो एक लुटेरे ने तमंचा सटा दिया और बाइक लेकर फरार हो गए। पीड़ित छात्र ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई।इधर घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ लग गई।दिनदहाड़े हुई घटना से लोगों में दहशत व्याप्त है।इस संबंध में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रामाश्रय राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात तीन लुटेरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है।