गाजीपुर।आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर क्षेत्राधिकारी भुड़कुड़ा, थाना प्रभारी नंदगंज द्वारा मय हमराह व अर्धसैनिक बलों के साथ थाना नंदगंज क्षेत्र में नंदगंज कस्बा, कुसुम्ही खुर्द, सिरगिथा, पहाड़पुर तथा देवकली में रूट मार्च कर लोगों को आचार संहिता के संबंध में जागरूक किया गया तथा सुरक्षा का अहसास दिलाया गया।