नन्दगंज गाजीपुर।द्वारा मु0अ0सं0 273/2021 धारा 3(1) यूपी गैगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित 01 अभियुक्त को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की गयी।पुलिस अधीक्षक गाजीपुर महोदय के आदेशानुसार अपराध एंव अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी भुड़कुड़ा के मार्गदर्शम में दिनांक 07.01.2022 को थानाध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप सिंह थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर मय हमराहियान सिरगिथा बाजार में मामूर थे कि जरिए मुखबीर कि सूचना पर मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त सिरगिथा पुलिया सैयद बाबा मजार के पास बरामदे के नीचे तख्त पर अपराध करने के नियत से बैठा है। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए मुझ एसओ द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया नाम पता पूछा गया तो अभियुक्त अपना नाम विशाल उर्फ बागी यादव पुत्र पारस यादव निवासी ग्राम श्रीरामपुर थाना भुडकुडा जनपद गाजीपुर बताया ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता -*
विशाल उर्फ बागी यादव पुत्र पारस यादव निवासी ग्राम श्रीरामपुर थाना भुडकुडा जनपद गाजीपुर
*गिरफ्तारी मे शामिल पुलिस टीम-*
1. धीरेन्द्र प्रताप सिंह – थानाध्यक्ष नन्दगंज जनपद गाजीपुर ।
2. उ0नि0 सुरेन्द्र नाथ सिंह – उ0नि0 थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर ।
3. हे0का0 अनिरूद्ध दूबे – हे0का0 थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर ।
4. का0 विपिन नायक – का0 थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर ।
5. का0 धर्मेन्द्र कुमार- का0 थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर ।
6. का0 सन्तोष कुमार मौर्य- का0 थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर ।
7. म0का0 नेहा अग्रहरि – म0का0 थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर ।