पाली गाजीपुर।समीपवर्ती गांव मुहम्मदपुर कुसुम (बढ़ईपुर) में 1 जनवरी से 9 जनवरी तक नवदिवसीय संगीतमय श्रीरामकथा ज्ञानयज्ञ का आयोजन किया गया है।जिसके क्रम में मंगल कलश यात्रा 1 जनवरी को प्रात: 10 बजे से राम भक्तजनों की उपस्थिति में शुरू होगा।आयोजक उमाशंकर यादव एवं रमाशंकर यादव ने संवाददाता को बातचीत में बताया कि श्रीराम कथा यज्ञ में परमपूज्या आराध्या देवी एवं शशिकांत जी महाराज द्वारा श्रीराम कथा का श्रवण भक्तजनों को प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से सायं 4 बजे तक कराया जाऐंगा।