नव वर्ष पर पशु पालक को कमरे में बंद कर सात बकरियां चोरी मरदह

130

मरदह थाना के रायपुर बाघपुर गांव में शुक्रवार की रात्रि में पशु पालक  अच्छेलाल पाल की सात बकरियां चोरों ने चोरी कर ली। अच्छेलाल पाल ने बताया कि रात्रि में घर के बगल में स्थित टिन शेड में बकरियां बाँधी गयी थी। वह घर मे सो रहा था । सुबह जगने पर घर के दो कमरों का दरवाजा बाहर से बंद होने पर उनके आवाज देने पर पड़ोसियों द्वारा दरवाजा खोला गया । बाहर निकल कर देखा तो टिन शेड वाले कमरे से सात बकरियां गायब थी । घर के कमरे का बाहर से बंद करके अज्ञात चोरों द्वारा सात बकरियां चोरी करने की तहरीर अच्छेलाल पाल ने मरदह थाने में दी है । गांव के घनी आबादी के बीच से बकरियों की चोरी की घटना से पशुपालक भयभीत है ।