बिरनो गाजीपुर।बीआरसी पर खंड शिक्षाधिकारी अविनाश कुमार व दुर्गविजय राजभर ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में नारी शिक्षा चौपाल कार्यक्रम का आयोजन बिरनो बीआरसी पर संपन्न हुआ।सर्वप्रथम कार्यक्रम में मां सरस्वती के तैलीय चित्र पर दीप प्रज्वलित व पुष्पांजलि अर्पित कर प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया कार्यक्रम में सरस्वती प्रार्थना स्वागत गीत के पश्चात बालिकाओं को जागरूक करने के लिए मीना मंच के उद्देश्य व कर्तव्य पर भी चर्चा हुई।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अविनाश कुमार खंड शिक्षाधिकारी द्वारा बताया गया कि बालिकाओं के साथ जेंडर एक्टिविटी बालिकाओं की आत्मरक्षा प्रशिक्षण पर भी चर्चा की।उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त शारदा के नोडल शिक्षक का प्रशिक्षण कार्यक्रम भी चल रहा है जिसका मुख्य उद्देश्य आउट स्कूल बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ा जाए आयु संगत कक्षा में उनको प्रवेश दिया जाए इस कार्यक्रम में बिरनो ब्लॉक के समस्त प्राथमिक उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिकाएं व विद्यालय समिति के अध्यक्ष उपाध्यक्ष व जनप्रतिनिधि इस कार्यक्रम में मौजूद रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता सुप्रिया जायसवाल व कार्यक्रम का संचालन रामजी विश्वकर्मा ने किया इस कार्यक्रम में उपस्थित नागेंद्र यादव एआरपी सुप्रिया जायसवाल,हेमा सिंह,नवीन सिंह,अमरनाथ यादव,बृजेश मिश्रा,चरनजीत शर्मा, पुष्पा ठाकुर,हवलदार यादव,सहित अन्य शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित रही।