बिरनो गाजीपुर।थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत बिरनो का ताला तोड़कर चोरों ने बृहस्पतिवार की रात में लाखों के सामान पर हाथ साफ कर लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पंचायत भवन का रात में चोरों ने ताला तोड़कर कंप्यूटर से संबंधित सभी सामान सीसीटीवी कैमरा सहित चोरी कर लिया।वही इस घटना की जानकारी सुबह तड़के ग्राम प्रधान को हुई।इस घटना की जानकारी देते हुए ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गुड्डू गुप्ता ने बताया कि तड़के सुबह 10:00 बजे पंचायत भवन पर आने पर देखा कि पंचायत भवन के मुख्य द्वार गेट का कुंडी काटकर चोरों ने अंदर प्रवेश कर पंचायत भवन के तीनों कमरों का ताला काटकर कंप्यूटर से संबंधित सभी सामान वह सीसीटीवी कैमरा के मशीन उठा ले गए इस घटना की जानकारी प्रशासन को दे दी गई है।प्रशासन मौके पर निरीक्षण कर इस घटना की लिखित शिकायत दर्ज कर जांच में जुट गई है।