जिलाधिकारी ने प्रत्येक गांव में सहायकों को नियुक्त करने का दिया निर्देश
गाजीपुर।महिला कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी एमपी सिंह ने कहा कि किशोर न्याय बोर्ड के लंबित मामलों को जल्द से जल्द निस्तारित कराया जाए। मुख्य चिकित्साधिकारी को मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना की पत्रावलियों को जिला टास्क फोर्स के अनुमोदन के बाद पेश करने को कहा। उन्हों कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में सहायकों की नियुक्ति करें जो पेंशन के लाभार्थियों बैंक खाता और आधार आदि लिंक करा सकें।निराश्रित महिला पेंशन योजना के संबंध में अधिकारियों ने बताया कि 57600 लाभार्थियों के खाते में चौथी किस्त भेज दी गई है। सभी पेंशन धारकों को खाता से आधार एवं मोबाइल नंबर को लिंक कराने के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर पंचायत सहायकों की नियुक्ति की गई है। जिलाधिकारी ने किशोर न्याय बोर्ड में लंबित प्रकरणों निस्तारित करने को कहा। जिला बाल संरक्षण समिति स्पांसरशिप योजना के लिए लाभार्थियों के चयन किया जाए। पात्र लाभार्थियों को इसका लाभ दिया जाए। साथ ही कोविड के दौरान जिन बालकों के माता-पिता का निधन हो गया था उनकी सहायता के बारे में भी विचार विमर्श किया । इसके अतिरिक्त जिला कार्यक्रम अधिकारी तथा जिला पंचायत राज अधिकारी के साथ समन्वय स्थापित करते हुए कैंप के माध्यम से सभी विकास खंडों एवं समस्त ग्राम पंचायतो में ब्लाक एवं ग्राम बाल संरक्षण समिति की बैठक शीघ्र करा ली जाए। ऐसे ही कन्या सुमंगला योजना के संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक तथा जिला बेसिक शिक्षाधिकारी के स्तर से अस्वीकृत आवेदन को शासनादेश के आलोक में पुनः परीक्षण कराने के लिए कहा गया।